मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट MP Board Result 2025

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में समत्व भवन, भोपाल से जारी किए. इस साल कुल 16.6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 9.53 लाख 10वीं और 7.06 लाख 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए.

टॉपर्स ने किया कमाल, बेटियों का दबदबा

कक्षा 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया.
कक्षा 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 492/500 अंक प्राप्त कर टॉप किया.
10वीं टॉपर्स लिस्ट:

  • प्रज्ञा जायसवाल – 500/500
  • आयुष द्विवेदी – 499/500
  • शैजाह फातिमा – 498/500

12वीं स्ट्रीमवाइज टॉपर्स

  • ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव
  • साइंस (मैथ्स): प्रियल द्विवेदी
  • साइंस (बायोलॉजी): गार्गी अग्रवाल
  • कॉमर्स: रिमझिम करोथिया
  • एग्रीकल्चर: हरिओम साहू

पास प्रतिशत और डिवीजन वाइज आंकड़े

  • 10वीं पास प्रतिशत: 76.22%
  • 12वीं पास प्रतिशत: 74.48%

10वीं में

  • प्रथम श्रेणी: 4.29 लाख छात्र
  • द्वितीय श्रेणी: 1.82 लाख छात्र
  • तृतीय श्रेणी: 2,200 छात्र

12वीं में:

  • प्रथम श्रेणी: 3.18 लाख छात्र
  • द्वितीय श्रेणी: 1.29 लाख छात्र
  • तृतीय श्रेणी: 592 छात्र

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

  • 10वीं मेरिट लिस्ट में 212 में से 144 स्थान लड़कियों ने हासिल किए.
  • 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 77.55%,
  • 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.27% रहा, जबकि लड़कों का 71.37%.

नरसिंहपुर जिला बना टॉपर

इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला सबसे अव्वल रहा, जबकि नीमच जिला दूसरे स्थान पर रहा.

यह भी पढ़े:
झारखंड बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट JAC Board 10th 12th Result

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट देखने के लिए छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों पर जा सकते हैं:

mpbse.nic.in

mpresults.nic.in

यह भी पढ़े:
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास रिजल्ट, मोबाइल से ऐसे चेक करे रिजल्ट CBSE 10th 12th Board Result

mpbse.mponline.gov.in

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट खोलें

  • “MP Board 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें
  • स्क्रीन पर परिणाम देखें और डाउनलोड करें
  • ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से ले

रिजल्ट डिजिलॉकर और ऐप्स पर भी उपलब्ध

MPBSE Result को छात्र DigiLocker, MPBSE Mobile App या MP Mobile App से भी देख सकते हैं. ऐप पर “Know Your Result” विकल्प चुनें और रोल नंबर व आवेदन क्रमांक दर्ज करें.

यह भी पढ़े:
राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं क्लास रिजल्ट, रोल नंबर डालकर ऐसे चेक करे रिजल्ट RBSE 10th 12th Board Result

पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?

MPBSE के अनुसार, हर विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य हैं. यदि छात्र किसी एक या दो विषय में फेल होते हैं, तो उन्हें द्वितीय अवसर परीक्षा (Second Chance Exam) दी जाएगी.

फेल छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका
द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन 17 जून से 26 जून 2025 तक किया जाएगा. इस परीक्षा में वे छात्र भी भाग ले सकते हैं जो फेल हैं, अनुपस्थित रहे हैं या रिजल्ट इंप्रूव करना चाहते हैं. इस परीक्षा में विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी. सर्वश्रेष्ठ स्कोर ही अंतिम माना जाएगा.

यह भी पढ़े:
रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर चेक करे रिजल्ट REET Result 2025

स्क्रूटनी और उत्तर पुस्तिका कॉपी की सुविधा

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 6 मई से 15 मई 2025 रात 12 बजे तक MP Online Portal पर पुनर्गणना या उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तर पुस्तिका की कॉपी ईमेल के ज़रिए भेजी जाएगी.

दिव्यांग छात्रों का प्रदर्शन
CWSN श्रेणी के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 60.98% रहा है, जिसमें छात्राएं 62.99% और छात्र 59.60% पास हुए.

यह भी पढ़े:
मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास रिजल्ट घोषित, घर बैठे भी ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट MPSEB Board Result

मार्कशीट सुधार की सुविधा
यदि किसी छात्र की मार्कशीट में लिपिकीय त्रुटि पाई जाती है, तो वह तीन माह तक निशुल्क सुधार के लिए आवेदन कर सकता है. बाद में सुधार करवाने के लिए शुल्क देना होगा.

(3) SEO-Friendly बोल्ड की गई मुख्य जानकारियाँ:

MP Board 10th 12th Result 2025 घोषित

यह भी पढ़े:
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास रिजल्ट, मोबाइल से ऐसे देख़े अपना रिजल्ट RSEB Board Result 2025

प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में 500 अंक लाकर किया टॉप

प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर – 492 अंक

रिजल्ट चेक करें: mpbse.nic.in, mpresults.nic.in, MPBSE App

यह भी पढ़े:
दोपहर को सोने चांदी में आया उछाल, जाने 10 ग्राम गोल्ड की ताजा कीमत Gold Silver Rate

पास होने के लिए जरूरी है 33% अंक

द्वितीय अवसर परीक्षा 17 से 26 जून 2025 तक

स्क्रूटनी और उत्तर पुस्तिका के लिए ऑनलाइन आवेदन

यह भी पढ़े:
डेढ़ टन एसी रोजाना 8 घंटे चले तो कितना आएगा बिल, हर रोज इतने यूनिट होगी बिजली खर्च Air Conditner Consumption

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

Leave a Comment