MP 10th 12th Board Result: मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने आज 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की. छात्र अब अपना MP Board Result 2025 आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
टॉपर्स की लिस्ट जारी, बेटियों ने लहराया परचम
इस साल का रिजल्ट बेहद खास रहा. 10वीं कक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल करके टॉप किया, जबकि 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने 492/500 अंकों के साथ टॉप किया है.
टॉप 5 में 4 बेटियां शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं –
- रैंक 1: प्रज्ञा जायसवाल
- रैंक 2: आयुष दिवेदी
- रैंक 3: शैजाह फातिमा
- रैंक 4: मानसी साहू
- रैंक 5: सुहानी प्रजापति
बेटियों ने रचा इतिहास
MP Board Result 2025 में इस बार कुल 212 टॉपर्स में से 144 लड़कियां हैं, जो यह दर्शाता है कि बेटियां शिक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. राज्य सरकार द्वारा इन टॉपर्स को सम्मानित करने की घोषणा भी की गई है.
15 साल का रिकॉर्ड टूटा, पास प्रतिशत में जबरदस्त सुधार
इस साल 12वीं का पास प्रतिशत 76.42% रहा जो कि पिछले 15 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. वहीं 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 58.10% रहा. पिछले साल की तुलना में इस बार दोनों कक्षाओं के परिणाम बेहतर आए हैं.
कौन से जिले रहे टॉप पर?
नरसिंहपुर जिला इस बार अव्वल रहा है, जहां 10वीं में 92.73% और 12वीं में 76.22% छात्र सफल रहे. जिलेवार टॉपर्स की सूची भी बोर्ड द्वारा जारी की गई है.
MP Board Result 2025 ऐसे करें चेक
छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
- mpbse.nic.in
- mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
- jansatta.com/education
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
उपरोक्त वेबसाइट खोलें
- “MP Board 10th/12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा
- रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट कर लें
स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट का विकल्प भी मिलेगा
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी में मिले अंतिम अंक ही मान्य होंगे.
1 या 2 विषयों में फेल होने वाले छात्र पूरक परीक्षा (Compartment Exam) में भाग लेकर पास हो सकते हैं.
पास होने के लिए जरूरी मार्क्स
MP Board के नियमों के अनुसार, प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी है.
दो से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र फेल माने जाएंगे.
इस साल नहीं हुआ कोई नकल मामला
MPBSE ने जानकारी दी है कि इस बार न तो पेपर लीक हुआ और न ही किसी प्रकार की नकल की घटना सामने आई है. परीक्षा प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और अनुशासित रही है.
छात्रों के लिए मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों से कहा कि रिजल्ट को लेकर मानसिक तनाव न लें. जो छात्र असफल हुए हैं, उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत दोबारा मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि “असफलता अंत नहीं है, बल्कि नए प्रयास की शुरुआत है.”
MP Board Result 2025 घोषित
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रिजल्ट जारी
- mpbse.nic.in, mpresults.nic.in रिजल्ट लिंक
- टॉपर्स में बेटियों का दबदबा
- प्रज्ञा जायसवाल ने 10वीं में टॉप किया
- 15 साल का रिकॉर्ड टूटा
- स्क्रूटनी और पूरक परीक्षा की जानकारी
- नरसिंहपुर बना टॉप जिला
- पास होने के लिए जरूरी अंक 33%