REET Result 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) में शामिल हुए 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान (RBSE) के प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा द्वारा 9 मई को दोपहर 3:15 बजे इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
रीट परीक्षा में दो दिन में हुआ था आयोजन
REET 2025 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को दो शिफ्ट में किया गया था. यह परीक्षा दो स्तरों (Level 1 और Level 2) पर आयोजित की गई थी.
Level 1 उन अभ्यर्थियों के लिए होती है जो कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं.
Level 2 उन अभ्यर्थियों के लिए होती है जो कक्षा 6 से 8 तक के उच्च प्राथमिक शिक्षक पद हेतु पात्रता पाना चाहते हैं.
इस बार Level 1 के लिए 3,46,625 और Level 2 के लिए 9,68,501 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. कुल मिलाकर परीक्षा में 14,29,822 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
REET Result 2025 कहां और कैसे करें चेक?
रीट परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध ‘REET 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी कोड भरना होगा.
- जानकारी सबमिट करते ही स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
- आप इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण यदि पेज खुलने में दिक्कत आए, तो कुछ देर बाद दोबारा प्रयास करें.
REET 2025 पास होने के लिए जरूरी हैं इतने प्रतिशत अंक
रीट परीक्षा में अलग-अलग कैटेगरी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए हैं. पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
श्रेणी न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
- सामान्य वर्ग 60%
- एससी/ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस 55%
- एसटी (TSP क्षेत्र) 36%
- एक्स-सर्विसमैन/विधवा 50%
- पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) 40%
- सहरिया जनजाति 36%
इन कटऑफ्स को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही DV (डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन) राउंड के लिए पात्र होंगे.
REET स्कोरकार्ड अब रहेगा लाइफटाइम वैध
एक बार REET परीक्षा क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड अब आजीवन वैध रहेगा. पहले यह वैधता केवल 3 वर्षों के लिए होती थी, जिसे अब लाइफटाइम वैलिडिटी में परिवर्तित कर दिया गया है. इससे अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
REET Result नहीं देख पा रहे? रखें एडमिट कार्ड तैयार
जो अभ्यर्थी अपना रोल नंबर भूल गए हैं, वे अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें, क्योंकि उसी पर रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज होती हैं. इससे रिजल्ट चेक करते वक्त आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.
डायरेक्ट लिंक यहीं होगा एक्टिव
रीट का रिजल्ट जैसे ही जारी किया जाएगा, डायरेक्ट लिंक reet2024.co.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. आप इस पेज से भी सीधे लिंक के माध्यम से स्कोरकार्ड एक क्लिक में डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन होगा जारी
रीट परीक्षा का परिणाम सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से ईमेल, पोस्ट या फोन कॉल के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी.